Haryana:Boxer Pooja Bohra Will Be Married To Akash Of Jind|परिणय सूत्र में बंधेंगी बॉक्सर पूजा बोहरा

2023-02-15 1

#Bhiwani #BoxerPoojaBohra

भिवानी जिले की अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा 22 फरवरी को जींद के आकाश के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी। उनकी शादी बिना दहेज की होगी, जिसमें सिर्फ एक रुपया शगुन दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा की शादी जींद जिले के गांव बड़छप्पर निवासी आकाश के साथ तय हुई है, जोकि जींद में ही यूनाइटेड इंडियन इंश्योरेंस में प्रशासनिक अधिकारी हैं। शादी को लेकर दोनों परिवार में खुशी का माहौल है और पूजा व आकाश भी शादी की शॉपिंग में जुट गए।

Videos similaires